Aishwarya Rai की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ की पूजा बन गई है टीवी की सुपरस्टार, लेटेस्ट फोटो में पहचान नहीं पाएंगे
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे पर कई तरह के रोल कर चुकी हैं.. जेनिफर बॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 10 साल की उम्र में फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से की थी.
उसके बाद, वह 12 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में दिखीं. वह बतौर चाइल्ड एक्टर कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी है. ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी, आमिर खान, मनीषा कोइराला के साथ Jennifer Winget बड़े पर्दे पर काम कर चुकी है.
वह Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में पूजा के किरदार में नजर आई थीं.
View this post on Instagram
वह टीवी पर भी बचपन से काम कर रही हैं. 36 वर्षीय Jennifer Winget सरस्वतीचंद्र में कुमुद देसाई, बेहद में माया मेहरोत्रा और बेपनाह में जोया सिद्दीकी के रोल में दर्शकों को काफी पसंद आईं. बेहद के बाद वह बेहद 2 के सीक्वल में भी नजर आईं.
इसमें उऩके को स्टार आशीष चौधरी और शिविन नारंग थे. जेनिफर अब वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं.
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म मुंबई में हाफ मराठी और हाफ क्रिश्चियन परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम हेमंत विंगेट और माता का नाम प्रभा विंगेट है. उनके पिता रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं. उनके बड़े भाई का नाम मूसा विंगेट है.
2005 में वह अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर को डेट करने लगीं. उनसे वह टीवी शो, ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर मिलीं. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. 9 अप्रैल 2012 को करण और जेनिफर दोनों ने शादी कर ली. शादी के 2 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया.
View this post on Instagram
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]