तो क्या इस कारण मुंबई छोड़कर जा रहे अजय देवगन, जानें क्यों उठाना पड़ रहा ऐसा कदम

सामने आ रही रिपोर्टस की मानें तो अजय देवगन  करीब तीन महीने के लिए मुंबई छोड़कर जाने वाले है। दरअसल, वे हैदराबाद के रमोजी राव स्टूडियो  में अपनी अपकमिंग दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने वाले है और इन फिल्मों की शूटिंग करीब 3 महीने तक तो चलेगी ही।

फिलहाल, अजय पत्नी काजोल और बच्चों के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है और कहा जा रहा है कि जैसे वे लौटते है वे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर देंगे। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो वे इन दिनों दो फिल्म दृश्यम 2  और भोलापर काम कर रहे है|

और दोनों ही फिल्मों की शूटिंग कुछ दिनों में हैदराबाद में शुरू होगी। वैसे, आपको बता दें कि दृश्यम 2 के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

दृश्यम 2 की फाइनल शूटिंग हैदराबाद में

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की फाइनल शूटिंग हैदराबाद में होगी। फिल्म करीब-करीब पूरी हो चुकी है। फिल्म में अजय के साथ श्रिया सरन, तब्बू और ईशिता दत्ता लीड रोल में है। खबर है कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना की भी एंट्री हो गई है।

ये फिल्म मोहनलाल की मलयामल फिल्म दृश्यम की रीमेक है, जो इसी नाम से बनी है। कहा जा रहा है कि ये क्राइम थ्रीलर फिल्म 18 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी हाल में अजय ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी।

आपको बता दें कि अजय की दृश्यम ने भी बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, जो 2015 में आई थी। इसी के साथ ही वे फिल्म भोला की शूटिंग भी शुरू करेंगे ये तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक शख्स की है जिसपर 800 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अजय देवगन से अपनी पहली फिल्म से ही बॉक्सऑफिस पर हंगामा कर दिया था। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।

हालांकि, इसके बाद उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो वे सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म में फिर नजर आने वाले है। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी। इसके अलावा वे मैदान और गोबर में भी नजर आएंगे।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Filmy Duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *