पार्टी में छोटी सी स्कर्ट पहन पहुंची अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, हॉट लुक के सामने मलाइका भी हैं फेल
अरबाज खान की एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा के फैशन लुक्स जितने चर्चा में रहते हैं, उतना ही उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का स्टाइल भी लाइमलाइट बटोरता हैं। हसीना किसी भी इवेंट या पार्टी में खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं, जिसे हर कोई देखता रह जाता है।
यही कारण है कि इस बाला के चर्चे बी-टाउन की हसीनाओं से भी ज्यादा होते हैं। जब भी वह पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं, तो अपने हॉट लुक्स से हर किसी के होश उड़ा देती हैं। उनके हर एक लुक पर लोगों की नजरें टिकी रहती हैं।
ऐसा ही कुछ वह अपने रिसेन्ट लुक से भी करती दिखी। दरअसल, हाल ही में वह बॉलीवुड की एक पार्टी में शामिल हुई थी, जहां उनका लुक देखकर हर कोई उन्हें ही देखता रह गया।
स्टाइलिश डीवा लगीं जॉर्जिया
View this post on Instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी उन हसीनाओं में से एक हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश डीवा हैं बल्कि पार्टी में पोज देने के मामले में भी बहुत आगे हैं। उनका रिसेन्ट लुक कुछ इस तरह सामने आया है कि वह एक पार्टी में पहुंची थीं, जहां उनकी कई स्टनिंग तस्वीरें कैद हो गईं।
इस दौरान हमारी नजर उनके आउटफिट्स पर पड़ी और क्रॉप टॉप एंड मिनी स्कर्ट में वह बहुत ही कातिलाना लग रही थीं।
शीयर फैब्रिक में था टॉप
जॉर्जिया ने ब्लैक कलर का जो क्रॉप टॉप पहना था, उसका कपड़ा हल्का शीयर फैब्रिक में था। काले रंग के कारण उनकी ब्रालेट का शेप दिखता हुआ पता नहीं चल रहा था, लेकिन ध्यान से देखने में यह नजर आ रहा था।
इस फिटिंग के टॉप में जॉर्जिया अपना मिडरिफ पोर्शन और टोन्ड ऐब्स शो करती दिख रही थीं। वहीं उन्होंने इस टॉप के साथ माइक्रो मिनी स्कर्ट को पहना था।
मिनी स्कर्ट में दिखे टोन्ड लेग्स
हसीना ने जिस गोल्डन शेड की स्कर्ट को वेअर किया था, उसमें फ्रिल डिटेलिंग नजर आ रही थी। वहीं इस फज-फ्री स्टाइल वाली स्कर्ट में वह अपने टोन्ड लेग्स जमकर फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए जॉर्जिया साइड स्लिंग बैग, ब्लैक वॉच और स्ट्रैपी स्पार्कल हील्स पहनी थी। मिनिमल मेकअप के साथ पीच शेड लिप्स और बालों को कर्ल्स में खुला छोड़ा था।
सोशल मीडिया पर ढाती हैं कहर
वैसे जॉर्जिया के इंस्टाग्राम पर नजर डालेंगे, तो वह हमेशा ही बोल्ड तरह से खुद को स्टाइल करती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हल्के लेस डिटेल वाले मिनी ड्रेस में वह पोज मारती हुई नजर आ रही हैं।
ऑफ-वाइट कलर की इस आउटफिट में स्ट्रैपी स्लीव्स और डीप यू नेकलाइन ऊम्फ फेक्टर बढ़ाता दिख रहा था। वहीं उनके पैर में पीछे की तरफ बना टैटू हाईलाइट हो रहा था। अपने लुक को कम्पलीट करते हुए हसीना ने गले में लेयर्ड नेकलेस, हूप ईयररिंग्स के साथ पिंक मिनी टोट बैग कैरी किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filmy Duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]