टीवी से थी करियर की शुरुआत, आज फिल्म दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर हैं राजामौली, जानें नेटवर्थ

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल एसएस राजामौली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जहां उन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ से अपार सफलता हासिल की तो वहीं वर्तमान में उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।

एसएस राजामौली साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे डायरेक्टर है जिनकी फिल्में ना सिर्फ बड़े बजट की होती है बल्कि उनकी फिल्मों में बेहतरीन दृश्य, शानदार अभिनय और हर किरदार के साथ एक बखूबी कहानी पर्दे पर दिखाई जाती है और यही कारण है कि जब भी राजामौली की फिल्में आती है तो फैंस के बीच एक गजब का ही उत्साह देखने को मिलता है।

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी लेकिन आज वह फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम है और अमीरी के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं एसएस राजामौली की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में..

छोटे पर्दे से की थी अपने करियर की शुरुआत

बता दें, राजामौली का पूरा नाम कोडुरु श्रीशैला श्री राजामौली है। एसएस राजामौली साउथ इंडस्ट्री के वह मशहूर निर्देशक है जो अपनी फिल्मों की कहानी लोगों तक बड़े ही खूबसूरत अंदाज से पहुंचाते हैं। वही फैंस भी उनकी कलाकारी के दीवाने हैं।

इतना ही नहीं बल्कि एसएस राजामौली की फिल्मों में काम करने वाले कलाकार भी सुपरस्टार बन जाते हैं और उनके पास फिर फिल्मों की भरमार हो जाती है। बता दें, राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने सबसे पहले ईटीवी पर राघवेंद्र राव के साथ टीवी शो डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरीज ‘संथी निवासम’ का निर्देशन किया।

एसएस राजामौली की पहली फिल्म

बता दें, एसएस राजामौली ने बतौर फिल्म डायरेक्टर साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहली फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर वन’ बनाई थी जिसमें मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार में नजर आए थे।

इसके बाद राजामौली ने कई फिल्मों का निर्देशन किया लेकिन साल साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ से वह फिल्मी दुनिया में छा गए और इस फिल्म के माध्यम से उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी।

राजामौली के पास है आलीशान घर और लग्जरी कारें

जिस तरह उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती है और कमाई करती है उसे देखकर तो यह अंदाजा लगा सकते हैं कि एसएस राजामौली के पास कितनी संपत्ति होगी। बता दे राजामौली हैदराबाद में रहते हैं और हैदराबाद के बंजारा हिल्स में उनका एक आलीशान बंगला है जिसे उन्होंने साल 2008 में खरीदा था। इसके अलावा राजामौली के पास देशभर में कई रियल स्टेट संपत्ति है।

रिपोर्ट की माने तो राजामौली के आलीशान बंगले देश के साथ साथ विदेश में भी है। एसएस राजामौली बिल्कुल राजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं। उनके पास दुनिया की महंगे ब्रांड की कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार शामिल है जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है।

साल भर में कितना कमाते हैं एसएस राजामौली

गौरतलब है कि राजामौली की फिल्में बड़े बजट की होती है। ऐसे में जब उनकी फिल्में रिलीज होती है तब वो कमाई भी अपने बजट से ज्यादा ही करती है। हर साल राजामौली करीब 13 करोड रुपए की कमाई करते हैं लेकिन साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने करीब 24 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतना ही नहीं बल्कि वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक कमाई करने वाले डायरेक्टर भी है।

एसएस राजामौली की कुल संपत्ति

एक रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली करीब 20 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। यानी कि भारतीय करेंसी के अनुसार राजामौली की संपत्ति 148 करोड रुपए से भी अधिक मानी जाती है। वह ये कमाई प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों के जरिए करते हैं।

बता दें, एसएस राजामौली ने अपने करियर में ‘मगधीरा’, ‘छत्रपति’, ‘साई’, ‘मर्यादा रामन्ना’ जैसी करीब 12 फिल्में बनाई है जिनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *