ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार की कटवाई नाक, ऐश्वर्या के काले कारनामे आए सामने
बॉलीवुड के बच्चन खानदान की बहु एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सवालों के घेरे में फंसती जा रही हैं. अब हाल ही में को लेकर एब बड़ी खबर सामने आई है.
पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने समन किया है. ईडी के दफ्तर में ऐश्वर्या राय बच्चन को पेश होना है.
https://twitter.com/ANI/status/1472802597836713984?
ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने 9 नवंबर 2021 को भी सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था. यह समन मुंबई स्थित ’प्रतीक्षा’ बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था और 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था.
सूत्रों के मुताबिक इसका जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए ED को दिया था. बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में फिल्मी सितारों और उद्योपतियों समेत करीब 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.
बता दें, पनामा पेपर लीक मामले में Mossack Fonseca कंपनी के कुछ लीगल पेपर लीक हुए थे जिससे पता चला था कि 424 भारतीय लोगों के विदेशी बैंकों में खाते हैं.
इस लीक में कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए। जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ उनके ससुर और अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आया था.
साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. इस केस में भारत की बात करें तो देश के करीब 500 लोगों के नाम इस लिस्ट में होने का खुलासा हुआ था. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था.
आपको बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था. तब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय की HIU इस मामले की जांच कर रही है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]