‘इन्होंने नहीं नहीं कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर ली’- माधुरी को शादी के लिए गोविंदा ने भी किया था प्रपोज, एक्टर ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लाखों दीवाने हैं। माधुरी 90 के दशक की फेमस अभिनेत्रियों में से हैं। इंडस्ट्री में उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से भी पहचाना जाता है। माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के दीवाने फैन्स ही नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले अभिनेता भी हुआ करते थे।

माधुरी की उम्र 50 साल से भी ज्यादा है लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत लगती हैं। एक समय ऐसा था जब हर कोई माधुरी का दीवाना हुआ करता था। इतना ही नहीं उनके को-स्टार्स भी उनसे शादी करने के लिए बेताब थे। इसी लिस्ट में मशहूर अभिनेता गोविंदा का नाम भी शामिल हैं।

जी हां, गोविंदा भी माधुरी को पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। गोविंदा ने तो माधुरी को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। ये बात खुद उन्होंने ही बताई है। दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोविंदा ने कबूल किया है कि उन्होंने माधुरी को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन माधुरी ने उनकी एक नहीं सुनी।

ये वीडियो ‘कलर्स’ के ‘डांस दीवाने’ शो के सेट का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस समय का है, जब गोविंदा शो में बतौर गेस्ट जज पहुंचे थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा, माधुरी की तारीफ कर रहे हैं।

इसी के साथ वीडियो में गोविंदा कहते है ‘जैसे हम माधुरी दीक्षित के फैन हैं, ऐसे तो कहीं भी नहीं होंगे’। वीडियो में वो आगे कहते हैं ‘आप लोग तो बस शायद ये डिस्कस करते होंगे लेकिन अमिताभ बच्चन जी और हम दोनों ने माधुरी से कहा था। माधुरी हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती हैं?

मगर, माधुरी ने हम लोगों की एक नहीं सुनी और इन्होंने नहीं नहीं कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर ली‘। माधुरी दीक्षित के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन माधुरी अपनी सुंदरता और एक्टिंग से लोगों के दिलों में बस गईं।

वहीं माधुरी की हिट फिल्मों को देखें तो उनमें ‘तेजाब’, ‘दिल’, ‘जमाई राजा, ‘महा-संग्राम’, ‘हम आपके हैं कौन’ शामिल हैं। वहीं मधुरी दीक्षित और गोविंदा ने ‘पाप का अंत’, ‘महा-संग्राम’, ‘इज्जतदार’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Filmy Duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *