कितनी सम्पति की मालिक है कियारा अडवानी
दोस्तों आजकल बॉलीवुड में हर कोई अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है इसमें सबसे आगे एक्ट्रेस निकल रही है . बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस एक दुसरे से आगे निकलना चाहती है और इसके लिए वे अपने फिगर के साथ साथ लुक और ड्रेस पर भी काफी ज्यादा ध्यान देती है.
वहीँ अब कियारा आडवाणी की चर्चा बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में होने लगी है. वे अपनी अदाओं से हर किसी का दिल चुरा लेती है और उनकी फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है. वे अपने लाइफ स्टाइल पर सबसे ज्यादा ध्यान देती है और आज वे बाकी सभी एक्ट्रेस से आगे निकल चुकी है.
कबीर सिंह से मिली पोपुलैरिटी
कियारा आडवाणी के रहन सहन के साथ उनका नेटवर्थ भी बढ़ रहा है. हाल ही में भूल भुलैया 2 में उनकी एक्टिंग की तारीफ जोरो शोरो से हुई है. वहीँ कार्तिक आर्यन संग कियारा की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. वही अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो की वजह से सुर्खियों में है.
बात कर अगर एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की तो इन्होने साल 2014 में फिल्म फगली से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद इन्होने कुछ और फिल्मो में काम किया लेकिन इन्हें पहचान MS धोनी और कबीर सिंह से मिली थी. फिर क्या था कियारा की पोपुलैरिटी बढने लगी और उन्हें शेरशाह जैसी बड़ी फिल्म मिल गयी.
कितनी सम्पति की है मालकिन
शेरशाह फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई. आज कियारा हर दिल पर राज करती है लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते है. कियारा इन दिनों फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रूपये चार्ज करती है और आने वाले दिनों में उनकी फीस 5 से 8 करोड़ तक बढ़ सकती है.
वहीँ कियारा 24 करोड़ की सम्पति की मालकिन है और वे एक आलिशान घर में रहती है जिसकी कीमत 15 करोड़ रूपये है. कियारा को महंगी गाडियों का काफी ज्यादा शौक है और उनके पास BMW X5, BMW 530D और मर्सडीज Benz E220D जैसी लग्जरी कारे है. इसके अलावा कियारा कई ब्रांड की ऐड करके भी करोड़ो रूपये कमाती है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filmy Duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]