फिल्म के हिट होने के बाद माथा टेकने बनारस पहुंचे कार्तिक आर्यन, फैंस ने जमकर किया तारीफ
“भूल भुलैया 2” इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो उस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है. यही नहीं बल्कि फिल्म की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच कार्तिक आर्यन की फिल्में भूल भुलैया 2 को सुपरहिट घोषित कर दिया गया है.
फिल्म के सुपर हिट होने के बाद फिल्म के मेकर्स एवं फिल्म के सभी कलाकार खुशियाँ मना रहे हैं. हालांकि कार्तिक आर्यन की खुशी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाकी सितारों जैसी नहीं है. वह ग्रैंड पार्टी देकर अपनी खुशी का इजहार नहीं कर रहे हैं.
बनारस में माथा टेक कर किया खुशी का इजहार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कमाई के मामले में भी यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन बनारस पहुंच कर पूजा करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इन दिनों कार्तिक आर्यन की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रहे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, कार्तिक आर्यन बनारस पहुंचकर माथा टेकते नजर आ रहे हैं. यही नहीं बल्कि वह पूजा करते भी दिख रहे हैं.
जिसके बाद उनके यह तस्वीर है सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कार्तिक आर्यन के फैंस का मानना है कि कार्तिक आर्यन एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाकी अभिनेताओं के जैसे ग्रैंड पार्टी देकर अपनी खुशी का इजहार नहीं कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैया 2” और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “धाकड़” लगभग एक समय ही रिलीज हुई थी. लेकिन भूल भुलैया 2 के सामने कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ फेल हो गई.
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा. यही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]