आखिर क्यों अभिषेक बच्चन की वजह से कृष्णा अभिषेक को बदलना पड़ा था अपना नाम, जाने वजह
मनीष पॉल के पोडकास्ट में कृष्णा ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया हैं। कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘केवल मनीष मुझे कृष्णा कहते हैं। अभी भी कई लोग मुझे कृष्णा ना कहकर कृष्णा पुकारते हैं। ज्योतिषी संजय जुमानी ने मेरे नाम में बदलवा किया था। कश्मीरा ने ऐसा करने को कहा था।
कृष्णा अभिषेक ने आगे जो बताया उसे सुनकर दर्शक भी हैरान रह गए। बता दे कि कृष्णा अभिषेक ने कहा कि- ज्योतिषी संजय जुमानी ने मुझे नाम ‘I’ की जगह ‘U’ का इस्तेमाल करने के लिए कहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऐसा करूंगा को फेमस हो जाऊंगा। इसे संयोग कहें या क्या, मैंने अपना नाम कृष्ण किया और 10 दिन बाद मैंने नच बलिए साइन किया और फेमस हो गया।
आगे कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि बाद में मुझे अभिषेक बच्चन की वजह से ही अपना नाम बदलना पड़ा। जिसके ‘बाद मेरा नाम बदलकर कृष्णा करना पड़ा, वो भी अभिषेक की वजह से। कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि मुझे बताया गया कि अभिषेक नाम का एक अभिनेता पहले से ही है।
और उस दौरान वेबसाइटें लोकप्रिय हो रही थीं। जब भी गूगल पर अभिषेक सर्च किया जा रहा था तो वहा मेरी तस्वीर नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन की तस्वीरें दिख रही थीं। जिसके बाद मैने अपना नाम बदलकर कृष्ण अभिषेक रख लिया।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]