48 की उम्र में भी आखिर अब तक क्यों कुंवारी हैं तब्बू, वजह हैं काफ़ी रोचक

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तब्बू का उम्र 48 होने के बावजूद उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं। अभी भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं।

90 के दशक से ही उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। उस दौर में दर्शक उन्हें जितना पसंद किया करते थे अभी भी दर्शकों से उन्हे उतना ही प्यार मिलता आ रहा है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी उम्र होने के बावजूद तब्बू अभी अकेले रहती है।

अब तक तब्बू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सारे हिट फिल्में दे चुकी है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई सारे एक्टर्स के साथ काम किए हैं। अपने फिल्मी करियर में तब्बू का नाम कई सारे हीरो के साथ जुड़ा। कई सारे एक्टर्स के साथ रिलेशन में रहने के बावजूद भी आज दब्बू सिंगल हैं।

तब्बू के फैंस के मन में हमेशा से ही सवाल रहा है कि आखिर तब्बू के अकेले रहने के पीछे की वजह क्या है। उन्हें कई इवेंट्स पर इसके बारे में पूछा भी गया है हालांकि वह इसमें खुलकर कुछ बताती नहीं है । लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपनी सिंगल होने के पीछे की वजह अजय देवगन को बताया।

यह बात बताने के बाद हर कोई हैरान था कि आखिर तब्बू के अकेले रहने की पीछे की वजह है अजय देवगन कैसे हो सकते हैं । जी हां तब्बू ने बताया था कि ,“अगर आज मैं सिंगल हूं तो वह सिर्फ अजय देवगन की वजह से”।

उन्होंने आगे कहा कि ,“मेरा कजिन समीर आर्य और अजय देवगन पड़ोसी थे। यह दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे। और फॉलो करते थे अगर कोई भी लड़का मेरे आस-पास भी दिखाई देता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे।

” तब्बू आगे बताती हैं कि ,“यही वजह है कि आज तक मैं सिंगल रह गई”। तब्बू ने बताया कि वह अक्सर कहती रहती थी वह मेरे लिए शादी के लायक लड़का ढूंढ दे, “लेकिन उसने नहीं ढूंढा”। हंसते हुए तब्बू ने आगे बताया कि,“ मुझे उम्मीद है कि इस बात का अफसोस उसको जरूर होगा”।

आपको बता दे अजय देवगन और तब्बू काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने काफी सारे फिल्मों में साथ काम किया है। विजयपथ, हकीकत, दृश्यम और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ में काम किया है।

तब्बू ने अपने और अजय के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा की,“ हम दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। जिसकी वजह से हमारा रिलेशनशिप इतना स्ट्रांग है। अजय बहुत ही प्रोटेक्टिव है जब वह आसपास होते हैं तो कोई भी इंसान स्ट्रेस फ्री हो जाता है। हमारा रिश्ता बहुत ही अलग है।”

इसके अलावा तब्बू से जब अपने कैरियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपने करियर में अब वह रोने धोने वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि, “मेरे फैंस अब मुझे कॉमेडी फिल्मों में ज्यादा देखना पसंद करते हैं ।

एक बार मैंने रोहित शेट्टी से मजाक में कहा था कि मुझे भी गोलमाल फ्रेंचाइजी में काम करने का मौका दो ।” यह बात सच साबित हो गई जब इस मजाक के बाद ही रोहित ने गोलमाल अगेन में तब्बू को लिया था।इस फिल्म में तब्बू एक अलग किरदार में नजर आई और इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

फ्री बात तब्बू के अकेले रहने की तो इस बारे में ने तब्बू में तब्बू ने अभी तक कुछ सीरियस बातें नहीं बताई।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. filmy duniya अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *